Highlights of Media Byte at Nirvachan Sadan- Hindi

ALL INDIA CONGRESS COMMITTEE

24, AKBAR ROAD, NEW DELHI

COMMUNICATION DEPARTMENT

श्री गुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा बैठक में तकरीबन 22 राजनीतिक दलों ने भाग लिया, जो देश के 75 प्रतिशत वोट को रिप्रजेंट करते हैं, और डेढ़ घंटा विपक्षी दलों की मीटिंग हुई और सभी राजनीतिक दलों ने मीटिंग में बताया, अपने-अपने प्रांतों में कि किस तरह से ईवीएम की कुछ मशीनें कई गाडियों में आ रही हैं, जा रही हैं, स्ट्रांग रुम के आस-पास में जा रही हैं, प्राईवेट गाड़ियों में आ रही हैं और सभी राजनीतिक दलों ने बताया कि इलेक्शन के वक्त भी कई ईवीएम खराब थी और कई ईवीएम मशीन्स पर जब एक राजनीतिक दल के उम्मीदवार का बटन दबाते थे, तो दूसरी पार्टी का, विशेष रुप से भारतीय जनता पार्टी के नाम पर वोट चला जाता था। ये तमाम चीजें हम लोगों ने इलेक्शन कमीशन और चीफ इलेक्शन कमिश्नर के सामने रखीं और हमने पिछले 3-4 साल से ईवीएम्स के बारे में जो शिकायत है, जो इलेक्शनों में शिकायतें मिलती हैं, उन सबको, लोक सभा, राज्य सभा और विधानसभाओं में इसके बाद भी जनता में उठाया है और कई दफा हम कमीशन से मिले हैं सभी राजनीतिक दल।

आज हमने 2-3 चीजें मोटी-मोटी बताई हैं, अभी सुप्रीम कोर्ट ने तो अनुमति दी है कि हर विधानसभा में रेंडम 5 ईवीएम मशीनों के जो वीवीपैट हैं, स्लिपें, वो गिननी चाहिए लेकिन इलेक्शन कमीशन में उसमें निकाला है जो ऑर्डर उसमें कहा है कि पहले काउंटिंग हो जाएगी और उसके बाद वीवीपैट गिने जाएंगे। हम लोगों ने कहा, 22 राजनीतिक दलों ने कि नहीं, आप पहले तो वो जो 5, एक विधान सभा में 5 पोलिंग स्टेशनों की जो 5 मशीनें गिनोगे, वो सबसे पहले गिनोगे, क्योंकि अगर उसमें गलती होगी, तो फिर आप उस पूरी विधानसभा के वीवीपैट को गिनना चाहिए, वरना बाद में कोई फायदा नहीं है। तो ये हमारी सबसे बड़ी मांग है कि एक तो वीवीपैट की गिनती पहले होनी चाहिए, उसके बाद बाकी ईवीएम की गिनती होनी चाहिए। दूसरा अगर उन 5 पोलिंग स्टेशन्स में कोई गड़बड़ी पाई जाए, डिस्क्रिपेंसी पाई जाए, तो पूरी विधानसभा के सभी वीवीपैट को गिनना होगा, एक मशीन में भी अगर गड़बड़ निकला, तो पूरी विधानसभा के वोट दोबारा से गिनना चाहिए।

इलेक्शन कमीशन ने हमको कहा कि इलेक्शन कमीशन दोबारा बैठेगा और इसके बारे में वो निर्णय लेंगे ये उन्होंने कहा कि वो ओपन माइंड है और इसके बारे में डिटेल हमारे बाद में देंगे।

डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि माननीय आजाद जी ने आपको अहम दो मुद्दे बता दिए, मूल मुद्दा ये है कि हमने विभिन्न प्रकार से पिछले डेढ़ महीने में ये मुद्दे बार-बार उठाए हैं।

Sd/-

(Vineet Punia)

Secretary

Communication Deptt.

                                                                        AICC

Related Posts

Leave a reply