कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बालाकोट हमले के बाद अमित शाह सम्मान समारोह करते हैं, नरेंद्र मोदी कार्यक्रम करते है, क्या कोई कांग्रेसी ऐसा करने की सोच सकता है. मनोज तिवारी आर्मी के कपड़े पहनकर रैली करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि वाजपेयी ने भी ऐसा नहीं किया था. उन्होंने करगिल युद्ध के दौरान मुंहतोड़ जवाब दिया, ऐसी राजनीति ना उन्होंने की, ना ही हमने ऐसी अपेक्षा की थी. ये विभाजन की राजनीति, 24X7 हर चीज को करना बीजेपी की बपौती है. Read more…
drabhisheksinghvi
March 12, 2019 in
Hindi, Print Media