सिंघवी ने कहा, कि गुजरात तो केवल ट्रेलर था, पूरी पिक्चर राजस्थान और मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा, कि प्रदेश स्तर और स्थानीय स्तर पर कोई मनमुटाव या ईगो प्रॉब्लम नहीं हैं। पार्टी नेतृत्व यहां जिम्मेदारी तय करेगी और शीघ्र ही नेतृत्व घोषित कर दिया जाएगा। राहुल गांधी के मंदिर जाने पर पूछे सवाल पर कहा, कि कांग्रेस कभी भी सांप्रदायिकता नहीं फैलाती है। गुजरात चुनाव से पहले भी राहुल गांधी मंदिर जाते रहे हैं। यह तो बीजेपी ने भ्रम फैला रखा है और मंदिर-मस्जिद की राजनीति करते हैं। इस चुनाव में अहंकार की हार हुई है। उन्होंने औवेसी के हरे रंग को लेकर दिए बयान की आलोचना की। know more
drabhisheksinghvi
December 24, 2017 in
Print Media